राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पत्रकारों का प्रदर्शनी दौड़

329
0
SHARE
Exhibition run

संवाददाता.दानापुर.ट्रैक क्लब द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पत्रकारों के प्रदर्शनी दौड़ में दैनिक जागरण के सुदीप सोनी,प्रभात खबर के दानापुर ब्यूरो चीफ संजय कुमार और जी न्यूज के मो इस्तियाक क्रमशः प्रथम, दूतीय और तृतीय स्थान पर रहे,
दौड़ में राष्ट्रीय सहारा,दानापुर के ब्यूरो चीफ कौशल किशोर,न्यूज 18 के अमरजीत शर्मा,प्रातःकिरण के मनोज,सहारा के नीरज,आज के सुधीर मधुकर,दैनिक भास्कर के चंद्रशेखर भगत एवम पीयूष शर्मा,हिंदुस्तान के रजत प्रजापति, आर्यभट्ट न्यूज के पंकज कुमार और रंजीत प्रसाद सिन्हा आदि शामिल थे।
विजेताओं को यूथ हॉस्टल्स एशोसिएशन ऑफ इंडिया,पाटलिपुत्र,बिहार के संरक्षक,अनामिका सिंह, आई वी एफ,इंदिरा,बिहार के हेड, डा. दयानिधि शर्मा,खगौल के नगर अध्यक्ष सुजीत कुमार, डा. गौतम भारती, डा .संजेश गुंजन,गोल्फ के नेशनल खिलाड़ी मो. इस्लाम आदि ने पुरस्कृत किया है

LEAVE A REPLY