प्रवासियों को रोज़गार,बिहार के लिए टर्निंग प्वाइँट –राजीव रंजन प्रसाद

1041
0
SHARE

संवाददाता.पटना.जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर राज्य में देश के विभिन्न राज्यों से आ रहे प्रवासी ड्राईवर्स को मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के ज़रिए स्वयं वाहन स्वामी बनकर राज्य में ग्रामीण परिवहन को सुदृढ़ करने एवं आजीविका के लिए एक बड़ा अवसर प्रदान कर दिया गया है।

स्किल के आधार पर रोज़गार के क्षेत्र में इसे एक महत्वपूर्ण पहल की संज्ञा देते हुए कहा है कि प्रवासी बिहारियों में एक बड़ी संख्या वाहन चालकों की है जो ऑनलाइन पंजीयन एवं अन्य प्रक्रिया के पश्चात चालक से मालिक बन सकेंगे।

श्री प्रसाद ने कहा कि स्किल के आधार पर  प्रवासियों का डेटा बेस तैयार हो रहा है ,इससे उपलब्ध अवसरों में उन्हें रोज़गार मिल सकेगा। वैश्विक आपदा की इस विषम घड़ी में यदि हम प्रवासियों को यदि उनकी इच्छा राज्य के अंदर ही काम करने की हो और उन्हें यह अवसर मिले तो निस्संदेह प्रदेश और मज़दूर दोनों लाभान्वित होंगे।और शायद यह परिस्थिति राज्य के विकास की दृष्टि से टर्निंग प्वाईंट बन सकती है।

LEAVE A REPLY