यूथ हास्टल के चेयरमैन के एन भगत, अध्यक्ष बने मोहन कुमार

1454
0
SHARE

संवाददाता.पूर्णिया : यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की बिहार स्टेट काउंसिल की बैठक पूर्णिया में आयोजित की गई। जिसमें कमिटी पिछले तीन सालों में किये कार्यों की समीक्षा के साथ-साथ भविष्य के कार्य योजना के बारे में विस्तार से राज्य के बिभिन्न जलों से आये सदस्यों ने अपने-अपने बिचार रखे | इस मौके पर तीन  वर्षों के लिए बिहार स्टेट काउंसिल पदाधिकारियों का चुनाव किया गया। चुनाव में सर्वसम्मति से के. एन भरत यूथ हॉस्टल की राज्य इकाई के चेयरमैन पद के लिए चुने गए। वहीं मोहन कुमार अध्यक्ष , अंकित कुमार बोस को सचिव और सुधीर मधुकर को संगठन सचिव चुना गया | इस के अलावा उपाध्यक्ष पद के लिए नीलकमल,राज कुमार प्रसाद और हेमंत जैन तथा रामायण प्रसाद कोषाध्यक्ष चुने गए। पदाधिकारियों का चुनाव कुमार भौमिक और रवि शंकर पाल राष्ट्रीय चुनाव पर्यवेक्षक के देखरेख में किया गया | चुनाव पदाधिकारी अशोक कुमार तिवारी बनाए गए थे। इस अवसर पर यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के पूर्णिया, कटिहार भागलपुर, मधेपुरा, मुजफ्फरपुर, पटना,आराआदि जिले के यूनिट के राज्य काउंसिल के सदस्यों ने भाग लिया। स्टेट काउंसिल के लिए चुने गए चेयरमैन केएन भगत ,अध्यक्ष मोहन कुमार , सचिव एके बोष और संगठन सचिव सुर्धिर मधुकर ने अपने-पाने संबोधन में सबों ने सब से पहले सदस्यों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन के पदाधिकारियों और सदस्यों के सहयोग से स्टेट काउंसिल को बुलंदियों पर पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। उनका यह प्रयास होगा कि एसोसिएशन के उद्देश्य को खासकर युवाओं के बीच ले जाने का प्रयास करेंगे।उन्होंने पूरे राज में नई इकाइयों का गठन करने और मृत पड़ी इकाइयों को फिर से जीवित करने की बात कही, तथा सभी वर्गों के बीच एसोसिएशन पहचान बने , कार्यों के बारे में जानकारी मिले इस के जिलों में कार्यक्रम आयोजित करने एवं प्रचार-प्रसार के लिए बैनर और होडिंग लगाने की बात की गयी |  

LEAVE A REPLY