देश के हर जिले में होगा जीकेसी का प्रभावी संगठन- राजीव रंजन

617
0
SHARE

संवाददाता.पटना.देश में संगठनात्मक ढांचा को मजबूत करने के उद्देश्य से कायस्थों के सामाजिक- आर्थिक और राजनीतिक उत्थान के लिए कार्यरत अंतरराष्ट्रीय संस्था ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस (जीकेसी) के प्रदेश प्रभारियों की आज विधिवत घोषणा कर दी गई। राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि जीकेसी का प्रयास सभी प्रांतों के सभी जिलों में इकाइयों का निर्धारित समय सीमा के भीतर संगठन खड़ा करने का है और इस दिशा में त्वरित गति से कदम उठाए जा रहे हैं।उन्होंने कहा कि सभी नव मनोनीत संगठन प्रभारियों को लॉकडाउन तथा कोरोना का प्रभाव कम होते ही अपने अपने प्रभार वाले राज्यों का दौरा करने का निर्देश दिया गया है जिससे संगठन के कार्य में गति आ सके।

जीकेसी के राष्ट्रीय प्रवक्ता कमल किशोर ने बताया कि जीकेसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने देश के विभिन्न राज्यों में संगठन को मजबूत तथा प्रभावी बनाने को लेकर संगठन प्रभारियों का मनोनयन किया है और उनसे अपेक्षा की है कि सभी राज्यों में ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस का संगठनात्मक ढांचा सामान्य से लेकर महिला, युवा,बुद्धिजीवियों, कलाकारों के स्तर पर मजबूत करने के लिए प्रभावी कदम उठाएंगे। उन्होंने आशा व्यक्त की कि देश के लगभग सभी राज्यों में जीकेसी का गठन किया जा चुका है और जिन दो तीन राज्यों में अभी जीकेसी का गठन नहीं हुआ है वहां अगले एक पखवाड़े के भीतर संगठन का ढांचा खड़ा कर दिया जाएगा।

श्री किशोर ने बताया कि राष्ट्रीय महासचिव मनोज श्रीवास्तव को दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब और चंडीगढ़ के संगठन की जिम्मेवारी दी गई है जबकि आनंद सिन्हा राष्ट्रीय अध्यक्ष (डिजिटल मीडिया) को कर्नाटक,राजस्थान,तमिलनाडु ,केरल ,पुडुचेरी ,आंध्र प्रदेश और तेलंगाना का प्रभार दिया गया है। राष्ट्रीय सचिव -सुश्री प्रिया मल्लिक को महाराष्ट्र और गोवा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल श्रीवास्तव को मध्य प्रदेश एवं उत्तराखंड ,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रियरंजन को बिहार तथा हरियाणा का संगठन प्रभारी बनाया है।इसी प्रकार राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के संगठन प्रभारी होंगे। इसी तरह राष्ट्रीय सचिव शशिकांत श्रीवास्तव को झारखंड, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा को पश्चिम बंगाल ,असम एवं उत्तरपूर्व ,गुजरात,  राष्ट्रीय सचिव-सह प्रभारी -श्री रीतेश मजूमदार को पश्चिम बंगाल ,असम एवं उत्तर पूर्व, -श्रीमती रजनी श्रीवास्तव को हरियाणा एवं दिल्ली -सह प्रभारी ,राष्ट्रीय सचिव अजयेश श्रीवास्तव को उत्तराखंड ,सह प्रभारी ,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभाकर श्रीवास्तव को छत्तीसगढ़,राष्ट्रीय सचिव राजेश सिन्हा को छत्तीसगढ़ का सह प्रभारी बनाया गया है।

राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि  नई दिल्ली  के तालकटोरा स्टेडियम में आगामी 19 दिसंबर को आयोजित होने वाले विश्व कायस्थ महासम्मेलन के पूर्व देश के सभी राज्यों में कायस्थ मिलन का आयोजन करने का कार्यक्रम है ।इसके लिए सभी राज्यों को विशेष रुप से तैयारी करने का निर्देश दिया जा रहा है। कोविडकाल में जीकेसी के प्रतिनिधियों ने देश के विभिन्न हिस्सों में तरह तरह से जरूरतमंदों तथा मरीजों की सेवा की है और इस दिशा में संगठन की विशिष्ट कार्य क्षमता का परिचय दिया है ।

 

LEAVE A REPLY