GST संग्रह में वृद्धि से तेजी से पटरी पर लौटी अर्थव्यवस्था

696
0
SHARE
Economy back

संवाददाता.पटना. इस साल पहली तिमाही का जीएसटी संग्रह पिछले वर्ष की तुलना में 30 फीसद वृद्धि के साथ 1.12 लाख करोड़ रुपये रहा। जीडीपी की विकास दर भी बढ कर 20.1 फीसद हो गई।वाहनों की बिक्री के साथ पेट्रोल, डीजल और बिजली की माँग बढी।वित्त मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट ने कोरोना की दूसरी लहर के बावजूद अर्थव्यवस्था के तेजी से पटरी पर लौटने के ठोस संकेत दिये हैं।
यह जानकारी देते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री व भाजपा सांसद सुशील मोदी ने बताया कि  देश में पेट्रोल और  बिजली की खपत का वर्ष 2019 के कोरोना-पूर्व के स्तर को पार करना भी ऐसा संकेत है, जिससे साफ है कि मैन्युफैक्चरिंग सहित हर क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ रहे हैं।
श्री मोदी ने बताया कि एनडीए सरकार ने तेज टीकाकरण से करोड़ों लोगों का जीवन बचाया और अर्थव्यवस्था को उबारने वाले पैकेज देकर उनकी जीविका के साधन भी बढाये। 65 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगना और जीएसटी संग्रह में वृद्धि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में “जान भी, जहान भी” की नीति की बड़ी सफलता है।

LEAVE A REPLY