डीआरएम ने बताया कोरोना को लेकर रेलवे की सख्ती और तैयारी

680
0
SHARE

संवाददाता.पटना. एक बार फिर से वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए दानापुर रेल मंडल अपने पहले अनुभव से सीख लेकर नयी सोच के साथ इस के संक्रमण से  रोकथाम,ईलाज के साथ-साथ रेलगाड़ियों के परिचालन,यात्री सुविधाओं और सुरक्षा  से लेकर सामाजिक कार्यों जैसी चुनौतियों का समाने करने के लिए पूरी तरह से तैयार है |

यह बातें दानापुर रेल मंडल के डीआरएम सुनील कुमार ने बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर मंडल में की गयी तैयारियों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि विश्व स्वास्थ संगठन,गृह विभाग,रेलवे बोर्ड,रेलमंत्री पियूष गोयल के साथ-साथ पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक एलसी त्रिवेदी के दिशा निर्देश पर यात्रियों और रेलकर्मचारियों के स्वास्थ सुरक्षा से लेकर सुविधाओं से जुड़े कई महत्वपूर्ण कदम उठाये गए हैं | मंडल में स्पेशल ट्रेनों के परिचालन,यात्री सुविधाओं,सुरक्षा आदि पर रहेगी विशेष निगरानी | इस सभी कार्यों पर निगरानी के लिए एक विशेष कंट्रोल रूम भी कार्यरत है |

सब से पहले कोरोना से संक्रमण को रोकने के लिए मंडल के अंतर्गत सभी कार्यालयों और भीड़-भाड़ वाले स्टेशनों ,अस्पतालों ,रेलकर्मचारियों के रेलवे कॉलोनियों को सेनेटाईज का काम शुरू कर दिया गया है | यह कार्य हरेक एक दिन बीच कर किया जायेगा | मज़बूरी और सबों के स्वास्थ्य हित को ध्यान में रख कर कठोर कदम उठाये गए हैं,अब रेल परिसर चाहे स्टेशन ,अस्पताल, डीआरएम या अन्य जो किसी भी रेलकार्यालय में, आम लोगों के साथ-साथ बिना मास्क के आने वाले रेलकर्मचारियों से भी 500 जुर्माना की वसूली की जाएगी | कोविड-19 गाईड लाइन के तहत ,महत्वपूर्ण कार्य को छोड़ कर,जहाँ कर्मचारियों से घर से ही ऑन लाइन काम लिया जा सकता है,वैसे में एक  दिन में 50 प्रतिशत कर्मचारी ही कार्यालयों में आएंगे | लेकिन आपातकालीन सेवाओं को इस बंदिश से अलग रखा गया है |

फिर से कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ते लहर और इस के संक्रमण से प्रभावित हो रहे मेडिकल डाक्टर,अन्य स्टाफ,टीटीई,गार्ड,पायलट,आरपीएफ आदि जैसे फ्रंट लाईन के सभी विभागों के करीब 15 हजार कर्मचारियों और उस के आश्रितों के साथ-साथ रेलवे कर्मचारी संगठन के नेता महामंत्री एस एनपी श्रीवास्तव आदि के बढ़ रही चिंता को लेकर डीआरएम ने कहा कि हम सबों को भरोसा दिलाते है कि  इस के प्रति पूरी तरह से संवेदनशील हो कर, हर पहलुओं पर ध्यान रख कर काम कर रहे हैं हैं | इस के लिए फ्रंट लाइन के सभी कर्मचारियों को उस के कार्य स्थल पर ही स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रख कर मास्क,साबुन,सेनिटाईजर आदि पर्याप्त संख्या में स्वास्थ्य सुरक्षा किट दिया जा रहा है | इस के लिए पैसे की कोई कमी नहीं है | फ़िलहाल मिली गाइड लाईन के तहत 45 वर्ष से ऊपर के सभी कर्मचारियों और उसके आश्रितों को कोरोना वैक्सीन दिया जा रहा है | साथ में रैपिड एंटीजन  और आरटी-पीसीआर जांच का काम भी साथ-साथ चल रहा है | हम राज्य सरकार से मांग कर रहे हैं कि कार्यरत कर्मचारियों को यह सुविधा उस के कार्य स्थल पर ही मिल जाये |

वहीं दूसरी ओर कोरोना संक्रमण से प्रभावित रोगियों के बेहतर ईलाज के लिए  सब जरुरी सेट्रलाईज ऑक्सीजन सफलाई सिस्टम युक्त  80 बेड वाले मंडल मुख्यालय स्थित दानापुर रेल मंडल अस्पताल को आइसोलेशन कर कोरोना अस्पताल के रूप में पूरी तरह से तैयार किया गया है | इस के आलावा स्थानीय लखनीबिहगा स्थित ‘मधु  रेल बिहार ‘ में 250  बेड का कोरोंटाईन होम भी सभी जरुरी सुविधाओं के साथ तैयार किया गया है | आइसोलेशन कोरोना मंडल अस्पताल में सब से महत्वपूर्ण चिकित्सा आधुनिक उपकरण 27 वेंटिलेटर और दो मेकनिकल वेंटिलेटर, कार्डियो मोनेटर आदि उपलब्ध है | काफी संख्या में पीपीई, थर्मल थर्मामीटर, सर्जिकल मास्क,ग्लब्स आदि भी पहले से ही उपलब्ध है | रोगियों को ढ़ोने के लिए एक एडवांस ला ईफ सपोर्ट एम्बुलेंस सहित तीन एम्बुलेंस भी उपलब्ध है | रोगियों को मानसिक परेशानियों से बचाने के लिए कोविड वार्डों में मनोरंजन के लिए टीवी और जरूरतों को ध्यान में रख कर इंटरनेट जैसी सुविधाएँ भी दिया गया है | यहाँ के सभी विभागों में सीसीटीवी भी लगा हुआ है |

मंडल अस्पताल के अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ झुमा रॉय ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया है कि फ़िलहाल यहाँ 28 कोरोना से पीड़ित रोगियों का ईलाज भी चल रहा है|फिलहाल मंडल अस्पताल में पहले की तरह इमर्जेसी,ओपीडी सेवा जारी है |

 

 

LEAVE A REPLY