दुर्घटना रोकने वाले रेलकर्मियों को डीआरएम ने किया पुरस्कृत

932
0
SHARE

संवाददाता.खगौल.दानापुर रेल मंडल के डीआरएम सुनील कुमार ने ए. के. आर्य, वरीय मंडल संरक्षा अधिकारी की उपस्थिति में मंडल के अलग-अलग हिस्सों में जून माह 2020 में संभावित  दुर्घटनाओं को रोकने वाले कुल आठ (08) रेलकर्मियों को प्रशस्ति पत्र एवं नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया।जिसमें कैरेज एवं वैगन विभाग के एक,परिचालन विभाग के दो,विधुत परिचालन विभाग के दो,कर्षण वितरण विभाग के दो तथा अभियंत्रण विभाग के एक कर्मी पुरूस्कृत किए गये हैं।

गुरूदेव पंडित, लोको पायलट(मेल) विगत 12/6/20 को डीआरएम,स्पेशल ट्रेन ले जाने के क्रम में अथमलगोला के पास गेट सं.-61/सीई  खुला  देखा एवं ट्रैक्टर पार होते देख,तत्काल इमरजेंसी ब्रेक लगाकर गाङी को नियंत्रित किया, जिससे उक्त ट्रेन को संरक्षित परिचालन किया जा सका।

वहीं  शिवनन्दन साव,एमसीएम(पटना) ने मेन्टेनेन्स  के दौरान गाङी संख्या एमएफडी/फतुहा के बफ़र साॅकेट टूटा हुआ देखकर, तत्काल अपने वरीय खण्ड अभियंता को सूचित कर,संभावित दुर्घटना को बचाया जा सका।

इस मौके पर मंडल रेल प्रबंधक श्री कुमार ने इन रेलकर्मियों की भूरी- भूरी प्रशंसा की और कहा आपकी इस तरह की सजगता से मंडल को काफी फायदा हुआ एवं आपलोगों की कर्तव्यनिष्ठा काबिले तारीफ है।

संरक्षा से संबंधित जुड़े मामलों में   दानापुर रेल मंडल के पुरूस्कृत होने वाले अन्य रेलकर्मी  शेषनाथ राय/पोर्टर,दरौली, मुकेश कुमार-7/सहायक लोको पायलट,दानापुर, पवन कुमार /टाॅवर वैगन चालक,दिलदारनगर, सांवत सिंह तकनीशियन,दिलदारनगर, अजीत कुमार/पोर्टर,गहमर एवं श्री हरे राम यादव/कीमैन,पटना ने भी संरक्षित परिचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है।

 

LEAVE A REPLY