संभावित रेल दुर्घटना रोकने वाले कर्मियों को डीआरएम ने किया पुरस्कृत

481
0
SHARE
DRM

संवाददाता.दानापुर.दानापुर के मंडल रेल प्रबंधक, प्रभात कुमार ने संरक्षा की दिशा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले,रेलकर्मियों को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभाकक्ष में, दानापुर मंडल के अलग-अलग हिस्सों में माह जनवरी-2023 में संभावित दुर्घटनाओं को रोकने एवं संरक्षा हेतु, उत्कृष्ट कार्य में योगदान देने वाले, कुल 11 रेलकर्मियों को प्रशस्ति पत्र एवं राशि देकर पुरस्कृत किया।
पुरस्कृत होने वालों में अभियंत्रण विभाग के 8 कर्मी , कैरेज एंड वैगन , परिचालन विभाग एवं सुरक्षा बल के एक-एक कर्मी शामिल हैं lइन रेलकर्मियों के द्वारा रेल फ्रैक्चर, ब्रेक बाईन्डिंग, हैंगिंग पार्ट्स इत्यादि को समय रहते देखा गया, जिससे की होने वाली संभावित दुर्घटना को टाला जा सका।वही दूसरी ओर आरपीएफ जवान को भी पुरस्कृत किया गया। इनके द्वारा क्यूल स्टेशन पर टी एक्स आर स्टाफ की जान बचाई गई, जो कि ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंस गया था।
मौके पर मंडल रेल प्रबंधक ने, पुरस्कृत हुए रेलकर्मियों की सजगता एवं कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की।इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक आधार राज (परिचालन )एके चंदन,(इंफ्रा),वरीय मंडल अभियंता (सामान्य ) सौरभ मिश्र,वरीय संरक्षा अधिकारी एके आर्या उपस्थित थे।

 

LEAVE A REPLY