दुर्घटनाओं को रोकने वाले 43 रेलकर्मियों को डीआरएम ने किया पुरस्कृत

920
0
SHARE

संवाददाता.खगौल.  दानापुर के मंडल रेल प्रबंधक,  सुनील कुमार ने मंडल के अलग-अलग हिस्सों में अप्रत्याशित दुर्घटनाओं को रोकने में मदद करने वालों में  43 रेलकर्मी जिन्हें हौसला अफजाई के लिए नगद राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किये।

मौके पर मंडल रेल प्रबंधक श्री कुमार ने कर्मियों की भूरी भूरी प्रशंसा कि तथा आह्वान किया आपकी इस तरह की सजगता से मंडल को काफी फायदा हुआ एवं आपलोगों की निष्ठा काबिले तारीफ है। संरक्षा से संबंधित जुड़े मामलों में  विगत दिनों दानापुर रेल मंडल के  अन्तर्गत आनेवाले विभिन्न क्षेत्रों में 26 रेल फ्रैक्चर,लेवल क्रासिंग गेट पर स्कूल वैन को खङा देख,ड्राईवर द्वारा गाङी रोका जाना जैसे उल्लेखनीय कार्य  समय रहते किया गया जिससे होनेवाली दुर्घटना से जान-माल की क्षति होने से बचाई जा सकी । जिसमें 29 अभियंत्रण कर्मी,06 संकेत कर्मी,06 लोकोपायलट,01 गार्ड तथा 01 कैरेज विभाग के कर्मचारी को सम्मानित किया गया।

इस मौके पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) अरविन्द कुमार रजक,वरीयमंडल संरक्षा   अधकारी एके  आर्य,सुजीत कुमार झा, संजीव कुमार, गौरव कुमार मौजूद थे।

 

LEAVE A REPLY