विवि में कार्यरत चिकित्सक 67 में होंगे रिटायर

1163
0
SHARE

संवाददाता.पटना.राज्य के विश्वविद्यालयों में कार्यरत चिकित्सकों की सेवानिवृति की उम्र सीमा 65 वर्ष से बढ़ाकर 67 वर्ष कर दी गई। इसके अलावा कृषि विभाग  की विभिन्न योजनाओं के कार्यान्वयन में तकनीकी सहयोग करने हेतु संविदा नियोजित 2745 कृषि समन्वयकों का मानदेय 15000/-(पन्द्रह हजार) से बढ़ोत्तरी कर 01.04.2017 से 32,000/-(बत्तीस हजार) रूपये कर दी गई।इस आशय का फैसला मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में लिया गया।

मंत्रिपरिषद की बैठक में कुल 22 मामलों पर निर्णय लिये गये। इसकी जानकारी देते हुए प्रधान सचिव ब्रजेष मेहारोत्रा ने बताया कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2017-18 से स्थापना एवं प्रतिबद्ध व्यय मद से सहरसा प्रमंडल के सहरसा, पूर्णियाँ प्रमंडल के पूर्णियाँ एवं मुंगेर प्रमंडल के मुंगेर में एक -एक नये प्राक्-परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र के संचालन एवं पदों की स्वीकृति, वर्ष 2011-12 में गैर योजना व्यय समिति से संचालन की स्वीकृति प्राप्त प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्रों यथा-गया, सारण (छपरा), मुजफ्फरपुर एवं भोजपुर (आरा) में, पदों की स्वीकृति एवं वित्तीय वर्ष 2009-10 से चन्द्रगुप्त प्रबंधन संस्थान, पटना के परिसर में संचालित प्रशिक्षण केन्द्र के संचालन की स्वीकृति दी गई।

स्वास्थ्य विभाग के अन्तर्गत इंदिरा गाँधी आयुर्विज्ञान संस्थान, पटना में मेडिकल कॉलेज एवं नर्सिंग कॉलेज के निर्माण हेतु वित्तीय वर्ष 2017-18 में स्वास्थ्य विभाग हेतु स्वीकृत उद्व्यय के अन्तर्गत रू० 1,15,00,00,000/-(रूपये एक सौ पन्द्रह करोड़) मात्र की राशि आंतरिक सामंजन कर बिहार आकस्मिकता निधि से अग्रिम प्राप्त कर उपबंधित कराये जाने की स्वीकृति दी गई।

LEAVE A REPLY