सिर्फ नौकरी नहीं तलाशें युवा,बनें रोजगार देने वाला-उपमुख्यमंत्री

1122
0
SHARE

संवाददाता.पटना.सूचना प्राद्योगिक विभाग की ओर से आयोजित समारोह में 52 डोमिन स्कील सेंटर का उद्घाटन करते हुए उपमुख्यमंत्री सह सूचना प्राद्योगिक मंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि कुशल युवा कार्यक्रम के तहत जहां 2.29 लाख युवकों का प्रशिक्षण पूरा हो चुका है वहीं 75 हजार की ट्रेनिंग जारी है।राज्य सरकार के 14 विभागों के अन्तर्गत 40 तरह के कोर्स चिन्हित किए गए हैं जिनमें युवाओं को प्रशिक्षण दिया दिया जा रहा है।

श्रम संसाधन और सूचना प्राद्यौगिक विभाग को उन्होंने अगामी 10 वर्षों के रोजगर जरूरतों के आंकलन का निर्देश दिया ताकि प्रशिक्षण प्राप्त युवकों को रोजगार उपलब्ध हो सके। युवकों में उद्यमिता के विकास पर जोर देते हुए कहा कि युवा केवल नौकरी की तलाश नहीं करें बल्कि रोजगार देने वाला बने।युवकों की ट्रेनिंग इस तरह से हो कि वे बैंकों से कर्ज लेकर अपना स्वरोजगार करें।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार प्रत्येक जिले में इंजीनियरिंग कॉलेज और हर अनुमंडल में आईटीआई स्थापित करेगी।युवकों के डोमिन स्कीलिंग के लिए 749 केन्द्र स्थापित किए जायेंगे।आज हर काम आईटी पर आधारित है। कृषि, वानिकी, पर्यटन, स्वास्थ्य,शहरी विकास आदि से लेकर गार्डेनिंग और मधुमक्खी पालन तक में हूनर की जरूरत है। जिसके हाथ में हूनर है उसके लिए रोजगार की कमी नहीं है।हूनरमंद युवा को ही बेहतर पारिश्रमिक मिलता है।

 

LEAVE A REPLY