गंगा स्वच्छता मिशन के तहत जिला परियोजना पदाधिकारी सम्मानित

556
0
SHARE

संवाददाता.पटना.राष्ट्रीय स्वच्छता गंगा मिशन एवं जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के महानिदेशक राजीव रंजन मिश्रा (IAS) ने अपने पत्र के माध्यम से नमामि गंगे परियोजना अंतर्गत राष्ट्रीय स्वच्छता गंगा मिशन और नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा युवाओं की सहभागिता और जागरूकता कार्यक्रम में जिला परियोजना पदाधिकारी दीपेंद्र मणि की अहम भूमिका के लिए स्मृति चिन्ह और सम्मान पत्र से नवाजा l

उन्होंने गंगा स्वच्छता के दिशा में किया गया प्रयास को मील का पत्थर बताया l  श्री मिश्रा ने इसके लिए गंगा दूतों एवं युवा मंडलों के युवाओं को कर्म योद्धा बताते हुए उन्हें बधाई दी l  इस संगठन के माध्यम से गंगा को निर्मल एवं आभूषण बनाने के लिए लगातार प्रयास एवं जागरूकता कार्यक्रम में आम जनता और युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। कार्यक्रम के दौरान पौधारोपण, गंगा घाटों की सफाई, गंगा चौपाल, नुक्कड़ नाटक आदि कई सराहनीय कार्यक्रम किया जा रहा है l

गंगा क्वेस्ट 20 21 के अपार सफलता के लिए उन्होंने युवाओं को धन्यवाद दी l  नमामि गंगे परियोजना अंतर्गत जन जागरण को महत्वपूर्ण पहलू बताते हुए उन्होंने युवाओं के लिए ज्ञानवर्धक और गंगा के प्रति आस्था बताया जल संरक्षण और कोविड-19 के महामारी में भी युवाओं की भागीदारी को महत्वपूर्ण बताया lइस अवसर पर स्वावलंबन के सचिव अनमोल कुमार ने गंगा स्वच्छता मिशन के महानिदेशक राजीव रंजन मिश्रा और जिला परियोजना अधिकारी दीपेंद्र मणि को उत्तम कार्य के लिए हार्दिक बधाई दी l

 

LEAVE A REPLY