विहिप की दुर्गा वाहिनी व मातृशक्ति द्वारा राशन पैकेट का वितरण

793
0
SHARE

संवाददाता.पटना.विहिप व इसकी महिला प्रकल्प दुर्गा वाहिनी व मातृशक्ति के सदस्यों द्वारा सोमवार को पटना के मंदिरी इलाक़े में सूखा राशन के पैकेट का वितरण किया गया, जिसमें 50 से भी अधिक परिवार के लोगों को राशन उपलब्ध कराया गया।

जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि वैश्विक महामारी कोरोना से हुई त्रासदी और इससे उपजे अनेक संकटो में विश्व हिन्दू परिषद सदैव समाज के लिए कृत संकल्पित है। परिषद के कार्यकर्ता व पदाधिकारी नियमित रूप से समाज के साथ हरसंभव मदद के लिए तत्पर हैं।

आज के इस कार्यक्रम में सुरेंद्र सिंह, अशोक कुमार, सूरज जी, डा शोभा रानी, अंजलि दीदी, रीता कुमारी की भूमिका महत्वपूर्ण रही । सभी सदस्यों ने राशन वितरण के साथ ही इस महामारी से बचने के लिए सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश व टीकाकरण की जरूरत से भी लाभुक परिवार के सदस्यों को अवगत कराया ।

 

LEAVE A REPLY