रेल महिला कल्याण संगठन द्वारा सफाई कर्मियों के बीच रेनकोट का वितरण

673
0
SHARE
Rail Women Welfare

संवाददाता.पटना.पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन, दानापुर के कार्यक्रम में 202 महिला एवं पुरूष सफाईकर्मियों के बीच रेनकोट का वितरण संगठन की अध्यक्षा मीनाक्षी कुमार द्वारा किया गया।
मौके पर संगठन की अध्यक्षा मीनाक्षी कुमार ने कहा कि बरसात के मौसम में कार्य के दौरान कोई भी सफाईकर्मचारी भींगे नहीं और अपने कार्यों को बिना भींगे निर्बाध रूप से जारी रखने में किसी तरह का परेशानी न हो तथा सुगमतापुर्वक अपना कार्य कर सकें इसके लिए सफाई कर्मियों के बीच रैन कोट का वितरण किया गया है। उहोंने कहा कि महिला कल्याण संगठन, दानापुर जनहित के कार्यों में हमेशा बढ़- चढ़कर हिस्सा लेती रहती हैं। यह संगठन न सिर्फ रेलकर्मियों के परिवारों के लिए,बल्कि समाज के अन्य वर्गों के सहायतार्थ एवम कल्याणकारी योजनाओं को समय – समय पर संचालित करती रही हैं। इस मौके पर महिला कल्याण संगठन की अन्य सदस्याएं उपस्थित थी।

LEAVE A REPLY