मध्य विद्यालय में उन्नयन द्वारा पौधों का वितरण

1226
0
SHARE

संवाददाता.मुजफ्फरपुर.मंगलवार को शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण एवं समाज सेवा को समर्पित समूह उन्नयन मुरौल, मुजफ्फरपुर के द्वारा राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय मारकन, मुरौल, मुजफ्फरपुर में बच्चों, शिक्षकों एवं ग्रामीणों के बीच 175 अमरूद के पौधे का नि: शुल्क वितरण किया गया एवं विद्यालय परिसर में 03 नीम एवं 02 अमरूद के पौधे को लगाया भी गया ।

इस अवसर पर उन्नयन के संयोजक ब्रजेश कुमार ने कहा कि जितनी तेजी से बढ़ रही है, उसी अनुपात में जंगल भी काटे जा रहे हैं, जिसके कारण पर्यावरण संकट गहराता जा रहा है। धरती पर अधिक से अधिक बारिश हो एवं पर्यावरण संतुलित रहे इसके लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने होंगे । उन्होंने कहा कि पेड़ पौधे की कमी के कारण ही जल संकट गहराया है।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजीव कुमार रत्नाकर ने कहा कि इस समय पर्यावरण एवं भूजल स्तर को बचाने के लिए हर हाथ को पौधा लगाना पड़ेगा । इस अवसर पर शिक्षक केदार पासवान, प्रीति कुमारी एवं ग्रामीण भी उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY