महादलित टोला में छात्रों के बीच पुस्तकों का वितरण

1586
0
SHARE

संवाददाता.पटना.सबरीनगर के महादलित टोला में स्थित प्राथमिक स्कूल में छात्र-छात्राओं के बीच पुस्तक,कॉपी व कलम-पेंसिल का वितरण किया गया.डा.भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर नवरत्न सेवा संस्थान व पं चन्द्रनाथ मिश्र सेवा संस्थान की ओर से इसका आयोजन किया गया.

इस अवसर पर नवरत्न सेवा संस्थान की सचिव निकी झा और पं चन्द्रनाथ सेवा संस्थान के सचिव नवरंजन झा उपस्थित रहे.रंजीत राउत,रंजू राउत,बेबी देवी,रेखा देवी आदि ने इनका भरपूर सहयोग किया.

LEAVE A REPLY