दंत चिकित्सक डॉ अभिषेक वर्धन हुए सम्मानित

768
0
SHARE
Dr Abhishek Vardhan

जितेन्द्र कुमार सिन्हा. पटना.दंत चिकित्सक-सह-समाजसेवी डॉ अभिषेक वर्धन को इंडियन डेंटल एसोसिएशन के सिवान शाखा ने सम्मानित किया। उक्त सम्मान समारोह 13 फरवरी (रविवार) को होटल सफायर इन,  एसकेजी सुगर मिल रोड, सिवान में आयोजित किया गया था।
आयोजित कार्यक्रम का विषय “12th CDS Programme- cum-Educational Ceremony” रखा गया था, जिसमें  ऑर्थोडेंटिक चिकित्सक डॉक्टर अभिषेक वर्धन को “GUEST OF HONOUR” से नवाजा गया।
आयोजित समारोह में इंडियन डेंटल एसोसिएशन, सिवान शाखा के दंत चिकित्सक और समाजसेवी सहित अन्यगणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम का आयोजन इंडियन डेंटल एसोसिएशन, सिवान के अध्यक्ष डॉक्टर चन्द्र मोहन सिंह,  एसोसिएशन के सीडीई कैनवेनर डॉक्टर सौरव कुमार और एसोसिएशन के सचिव डॉक्टर मो. मुमताज अहमद ने नेतृत्व में किया गया था।

 

LEAVE A REPLY