संवाददाता.पटना. बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ,बिहार द्वारा आगामी 11 दिसंबर दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन व राज्य भर के कर्मियों द्वारा काला बिल्ला लगाकर विरोध-प्रदर्शन का समर्थन किया जाएगा।
संयुक्त बयान में यह जानकारी बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ, बिहार के सचिव ललन कुमार सिंह, अफरोज अनवर( अध्यक्ष),कौशलेंद्र शर्मा( प्रवक्ता ),विकास शंकर( महासचिव),विनोद श्रीवास्तव( उपाध्यक्ष),अजय कुमार (संयुक्त सचिव),श्रीमोद कुमार( संगठन मंत्री) ने दी है।उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के सभी कर्मचारियों की नौकरी नियमितीकरण, नौकरी की सुरक्षा, समान वेतन भत्ते, आउटसोर्सिंग कर्मियों को सरकार से वेतन के सीधे भुगतान एवं सभी कर्मचारियों को सामाजिक सुरक्षा, कल्याण उपाय की मांगों को लेकर अखिल भारतीय स्वास्थ्य एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी महासंघ के आवाहन के समर्थन में यह प्रदर्शन होगा। दिल्ली में माननीय प्रधानमंत्री एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के समक्ष प्रदर्शन के साथ ही उक्त तिथि को ही पूरे बिहार प्रदेश में एक दिवसीय काला बिल्ला लगाकर सभी कर्मी कार्य करने की अग्रिम सूचना के तौर पर सरकार से बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ, बिहार सादर अनुरोध करता हैं कि उक्त सभी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक अनुशंसा एवं कर्मियों को उत्साहित करने की कृपा करें। जिससे बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ एवं उनके परिवार सदा आपका आभारी रहेगा।