धान खरीद 31 मार्च तक करने की मांग

1367
0
SHARE

संवाददाता.पटना.वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व विधायक जर्नादन शर्मा ने राज्य सरकार द्वारा घोषित धान खरीद की अंतिम तिथि 31जनवरी से बढ़ाकर कम से कम 31 मार्च करने की मांग की है। उन्होंने कहा कहा कि कई जिलों में अभी भी धान की कटाई ही चल रही है, ऐसे में 31जनवरी तक धान कैसे बेच पाएंगे।

श्री शर्मा ने ये भी कहा कहा कि  इस कड़ाके की ठंड में खलिहान धान रहने के  कारण नमी हो जाता है और अधिक नहीं बता कर धान की खरीद नहीं होता है इसे भी सरकार को ध्यान देना चाहिए श्री शर्मा सहित पार्टी नेता अजय सिंह टुनु, अमरेन्द्र सिंह, राजकुमार राजन शंकर स्वरूप पासवान ने कहा कि कृषि विभाग के अधिकारियों इतनी जानकारी नहीं है राज्य में मुख्यत: धान की कटाई दिसंबर से शुरू होती और फरवरी-र्माच में सत-प्रतिशत बेचने लायक धान तैयार हो पाता है । सरकार नवंबर से धान की खरीदी शुरू कर देती है, ऐसे में किसान अपनी उपज कहा बेचे। बिचौलिए के चंगुल में फस कर अपनी  करी मेहनत से तैयार की गई फसल को औने-पौने दाम में बेचने के लिए बाध्य होना पड़ता है। राज्य खाद्य निगम किसानों समय पर भुगतान नहीं करती है। किसान सलाहकार भी किसानों को ढूंढने पर भी नहीं मिलते, परिणामस्वरूप सरकार व किसानों के बीच समस्याओं की चौड़ी खाई बन जाती है।31जनवरी मात्र 25प्रतिशत किसान ही धान बेचने में कामयाब हो पाएंगें।

 

LEAVE A REPLY