दानापुर के डीआरएम बने रंजन प्रकाश

1627
0
SHARE

मधुकर.दानापुर.1990 बैच के IRTS के अधिकारी रंजन प्रकाश ठाकुर को पूर्व मध्य रेल के दानापुर मंडल का डीआरएम बनाया गया है | श्री ठाकुर मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर के निवासी हैं |

श्री ठाकुर को एक तेज-तर्रार और ईमानदार अधिकारी के रूप में जाना जाता है | श्री ठाकुर रेलवे में अपने करियर की शुरुआत उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल से की | इसके बाद पैसेंजर मार्केटिंग के डाईरेक्टर बने |मेंबर ट्रैफिक के ओएसडी के रूप में काम किया | इन्होंने रेलवे बोर्ड में कार्यकारी निदेशक (पर्यटन ) के रूप में बेहतर कार्य किया हैं | इन्हें महत्वपूर्ण असाइनमेंट के तहत दूरदर्शन, नई दिल्ली में अपर महानिदेशक बनाया गया था। इनकी पत्नी शुभ्रा ठाकुर भी भारत सरकार के नागरिक मंत्रालय में कार्यरत हैं |

LEAVE A REPLY