कोरोना वैक्सीन:बिहार के 18+ लोगों को कब तक करना होगा इंतजार ?

622
0
SHARE

संवाददाता.पटना.बिहार में 18 से ऊपर वाले युवाओं का टीकाकरण अधर में लटका हुआ है.जहां पूरे देश में 1 मई से इस ग्रुप का टीकाकरण शुरू है वहीं बिहार में उन्हें कबतक इंतजार करना होगा,कोई बताने वाला नहीं है.

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय का कहना है कि सीरम इंस्टीच्यूट ऑफ इंडिया(एसआईआई) को कोविशील्ड के एक करोड़ डोज का ऑर्डर दिया गया है.लेकिन एसआईआई द्वारा कबतक आपूर्ति की जाएगी,इसकी पुष्टि नहीं की गई है.जैसे ही इसकी आपूर्ति की जाएगी,सभी को वैक्सीन दिया जाने लगेगा.

गौरतलब है कि बिहार में 18-44 उम्र के लोगों की संख्या 5.46 करोड़ है.जिनका वैक्सीनेशन 1 मई से शुरू होना था.स्वास्थ्य मंत्री के अनुसार टीकाकरण के इस अभियान के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर तरह की तैयारी कर ली गई है.लोगों का निबंधन भी हो रहा है.लेकिन जबतक हमारे ऑर्डर के अनुसार आपूर्ति नहीं होता तबतक इस अभियान को शुरू नहीं किया जा सकता है.

LEAVE A REPLY