कोरोना जांच शिविर का आयोजन

1332
0
SHARE

संवाददाता.पटना.उत्तरी श्रीकृष्णापुरी शक्ति-केंद्र के अंतर्गत  आनंदपुरी, शिव मंदिर के पास मुफ्त कोरोना जांच शिविर का आयोजन बांकीपुर विधायक नितिन नवीन के सौजन्य से किया गया।

कार्यक्रम नेतृत्व युवा मोर्चा,कृष्णा मन्डल,बांकीपुर विधानसभा,महानगर पटना के अध्यक्ष मनोरंजन चंदन कर रहे थे तथा इस जनसेवा के कार्य में मदद कर रहे थे भाजयुमो पटना जिला के युवा मोर्चा अध्यक्ष  अभिषेक बंटी, कृष्णा मन्डल अध्यक्ष हेमेँद्र कुमार हेमू, महामन्त्री प्रशांत चंदन, महामन्त्री जय प्रकाश पांडे। साथ में कृष्णा मन्डल के कई   कार्यकर्ता  मसलन   सेक्टर प्रभारी रणधीर कुमार सिंह नुँनु , उपाध्यक्ष विनय , आशुतोष दत्ता, भाजयुमो उपाध्यक्ष अम्बरीश, भाजयुमो मीडीया प्रभारी बिट्टू शुक्ला, अनिल शर्मा, श्रीराम, ज्ञानेँदु कुमार आदि उपस्थित थे।

इस शिविर में करीब 90 लोगों की जाँच हुई, जिसमें  तीन लोग कोरोना  पाजिटिव पाए गए।मनोरंजन चंदन ने बताया कि उनके उपचार के लिए अस्पताल को सूचित कर दी गई है और इलाज की भी व्यवस्था की जा रही है।

 

LEAVE A REPLY