बिहार में कोरोना और बाढ़ की स्थिति भयावह,सरकार दे इस्तीफा-पप्पू यादव

1080
0
SHARE

संवाददाता.दरभंगा.जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने दरभंगा में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में कोरोना वायरस और बाढ़ की स्थिति विदारक है. सरकार की इच्छा शक्ति खत्म हो चुकी है. सरकार ने न पीपीई किट्स ख़रीदे और न ही टेस्टिंग किट. इलाज करने के लिए डॉक्टर्स के पास पीपीई किट नहीं है लेकिन सेक्रेटरी और मंत्री पीपीई किट पहन कर हॉस्पिटल जाते है. राज्य के किसी हॉस्पिटल में न वेंटीलेटर है और न ही आईसीयू बेड. पूरी सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए.
उन्होंने कहा कि न ही किसी होटल और न ही किसी लॉज को किराये पे लेकर उसे आइसोलेशन सेंटर बनाया गया. मैंने स्वास्थ्य मंत्री से मिल बेतिया में कन्हैया गुप्ता के मौत की जांच की मांग की है. ईलाज न मिलने के कारण कोरोना के मरीज दहशत में है. एम्स में मरीज ने आत्महत्या कर ली. मेरी सलाह है कि बिहार में रोजाना टेस्टिंग की संख्या 50,000 तक बढ़ाई जाए.
सिंचाई विभाग के मंत्री संजय झा पर हमला बोलते हुए पप्पू यादव ने कहा कि, मुख्यमंत्री तो गायब है ही उनके मंत्री भी गायब है. इन नेताओं को भी बाढ़ में छोड़ देना चाहिए तभी इन्हें आम जनता की परेशानियों के बारे में पता चलेगा. सरकार अभी तक सभी लीगों को पांच किलो चावल और एक किलो चना नहीं दे पाई है. डबल इंजन की सरकार सभी मोर्चों पर फेल हो गई है.
जाप अध्यक्ष ने कहा कि बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करते हुए मैंने बहुत पहले ही कहा था कि, गंडक और बागमती नदी के बाँध टूटने वाले है. दरभंगा, सारण, मुज़फ्फ़रपुर, बगहा को बचाओ लेकिन सरकार ने मेरी नहीं सुनी. बाढ़ में बीडीओ और सीओ कहीं नहीं दिखते है. लोगों को न राशन मिल रहा है और न ही डॉक्टरों की नियुक्ति हुई है. साफ पानी और भोजन की व्यावस्था कहीं नहीं है.
पप्पू यादव ने कहा कि उत्तर बिहार को अभी तक बाढ़ प्रभावित इलाका घोषित नहीं किया गया है. सरकार ने घर और फसल क्षतिपूर्ति के लिए मुआवजे की घोषणा अभी तक नहीं की है. गंडक, बूढी गंडक, सेनारी, कमला, बागमती, कोसी, महानंदा, बलान, सोन उफान पर है और सरकार पता नहीं किस नींद में है?

LEAVE A REPLY