पटना विवि का दीक्षांत समारोह,छात्रों में रहा उत्साह

1114
0
SHARE

संवाददाता.पटना.पटना विवि के दीक्षांत समारोह में दो राज्यपालों की उपस्थिति ने छात्रों का उत्साह को भी दोगुना कर दिया.पहली बार ज्ञान भवन में आयोजित दीक्षांत समारोह में बिहार के राज्यपाल सह कुलाधिपति सत्यपाल मलिक के साथ साथ गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा भी उपस्थित थीं.

चीफ गेस्ट राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने गोल्ड मेडलिस्ट छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया.इसके बाद पटना विवि के कुलपति रास बिहारी सिंह ने पीएचडी व पीजी उतीर्ण छात्रों को प्रमाण पत्र दिए.इस अवसर पर सभी कॉलेजों के प्राचार्य भी उपस्थित थे.

इस अवसर पर राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने छात्रों के संबोधित करते हुए कहा कि मैं भी छात्र राजनीति से जुड़ा रहा हूं इसलिए छात्र संघ का महत्व समझता हूं.उन्होंने घोषणा की कि छात्र संघ के चुनाव शीघ्र कराएं जाएंगे.

LEAVE A REPLY