आरक्षण को लेकर जदयू में विवाद

1016
0
SHARE

संवाददाता.पटना.शरद यादव जैसे बागियों से परेशान जदयू नेतृत्व के सामने एक नई परेशानी सामने आई है.जदयू के दो वरिष्ठ दलित नेताओं ने आरक्षण के मुद्दे पर अपनी ही पार्टी को घेरना शुरू कर दिया है.विधान सभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी व पूर्व मंत्री श्याम रजक ने दलित-आरक्षण को जनजागरण व आंदोलन की घोषणा की है.

उदय नारायण चौधरी ने यहां तक आरोप लगाया कि पार्टी में लोकतंत्र का अभाव है.आरक्षण की समीक्षा की बात तभी होगी जब आरक्षण पूरी तरह लागू हो जाए.पूरी तरह आरक्षण मिला ही नहीं समीक्षा की बात की जा रही है.

श्याम रजक ने कहा कि दलितों के अधिकारों के हनन की साजिश चल रही है जिसके विरोध में जिला-प्रखंड स्तर पर जनजागरण कर आंदोलन किया जाएगा.

 

LEAVE A REPLY