पटना-गया-डोभी सड़क का निर्माण अगले साल दिसंबर तक होगा पूरा

740
0
SHARE

संवाददाता.पटना.राज्यसभा में सांसद सुशील कुमार मोदी के सवाल पर केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि दिसम्बर, 2022 तक जापान सरकार के सहयोग से 1610.47 करोड़ की लागत से पटना-गया-डोभी सड़क का निर्माण पूरा करने का लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि तीनों पैकेजों की सड़कों के निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध हो गई है। ज्ञातव्य है कि जमीन की अनुपलब्धता के कारण ही विगत 5 वर्षों से इस राजमार्ग का निर्माण कार्य अटका हुआ था।

मंत्री ने बताया कि पटना-गया-डोभी (127 किमी) सड़क का निर्माण कार्य नवम्बर-दिसम्बर, 2020 से शुरू किया गया है,जिसपर मई, 2021 तक 91.15 करोड़ खर्च किये गए है तथा तीनों पैकेजों की भौतिक प्रगति अभी औसत 9 प्रतिशत है।

श्री मोदी के एक अन्य सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी ने बताया कि प्रधानमंत्री पैकेज के तहत पटना के महात्मा गांधी सेतु के समानांतर चार लेन वाले पुल तथा 8 लेन के पहुंच पथ की स्वीकृति दी गई है जिसकी लागत 2962.42 करोड़ रुपये है। इसी साल 25 मार्च,2021 से इसका निर्माण कार्य शुरू हो चुका है और अभी तक भौतिक प्रगति 4 % है। सितम्बर, 2024 तक इसे पूरा करने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि इसके तहत पटना जाने वाले पहुंच पथ पर एक सड़क ऊपरी पुल (आरओबी), दो भूमिगत मार्ग तथा 1565 मीटर लम्बा एलिवेटेड पथ का निर्माण होगा।

 

LEAVE A REPLY