सहरसा एवं मुंगेर में प्रेक्षागृह-सह-आर्ट गैलरी का निर्माण कार्य समाप्ति पर

989
0
SHARE

संवाददाता.पटना.कला, संस्‍कृति एवं युवा विभाग के मंत्री प्रमोद कुमार ने  एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि चाक्षुष एवं प्रदर्श कला के संवर्द्धन एवं विकास के लिए राज्य के प्रमंडलीय जिला मुख्यालयों में प्रेक्षागृह-सह-आर्ट गैलरी के निर्माण योजना अंतर्गत कला, संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा दरभंगा, सहरसा, मुंगेर एवं पूर्णिया में इसके निर्माण हेतु प्रशासनिक स्वीकृति पूर्व में प्रदान की गयी जा चुकी है। इस योजना की कार्यान्वयन एजेंसी-बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड, पटना है, जिसके द्वारा सहरसा एवं मुंगेर में निर्माण कार्य समाप्ति पर है। वहीं, दरभंगा में निर्माण कार्य किया जा रहा है जबकि पूर्णिया में निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाना है।

उन्‍होंने बताया कि यह बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार, प्रेम कुमार, गिरिराज सिंह व राजीव प्रताप रूडी का महत्‍वाकांक्षी योजना है। इसके तहत यह निर्माण कार्य चल रहा है। पटना में कई प्रेक्षागृह एवं आर्ट गैलरी के होने एवं मुजफ्फरपुर में 2000 क्षमतायुक्त प्रेक्षागृह के निर्माण योजना के कारण इन प्रमंडलीय मुल्यालयों में प्रेक्षागृह-सह-आर्ट गैलरी का निर्माण नहीं कराया जा रहा है। वर्तमान में गया एवं सारण, छपरा में प्रेक्षागृह-सह-आर्ट गैलरी निर्माण हेतु विभागीय स्थायी वित्त की अनुशंसा एवं माननीय विभागीय मंत्री के अनुमोदन पश्चात माननीय वित्त (उप मुख्य) मंत्री के अनुमोदनोपरांत विभागीय प्रशासनिक स्वीकृत्यादेश सं0-152 दिनांक- 25062020 एवं संख्या-176 दिनांक- 07072020 द्वारा क्रमशः 1348.72 लाख एवं 1373.32 लाख की स्वीकृति प्रदान की गयी है।

उन्‍होंने कहा कि बेगूसराय की समृद्ध कला पृष्ठभूमि को दृष्टिगत कर यहाँ भी प्रेक्षागृह-सह-आर्ट गैलरी के निर्माण हेतु विभागीय स्थायी वित्त की अनुशंसा एवं माननीय विभागीय मंत्री के अनुमोदन पश्चात माननीय वित्त (उप मुख्य) मंत्री के अनुमोदनोपरांत विभागीय प्रशासनिक स्वीकृत्यादेश सं0-175 दिनांक – 07.07.2020 द्वारा र 1343.93 लाख की पुनरीक्षित प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गयी है। भागलपुर में इसके निर्माण हेतु उपलब्ध भूमि पर शीघ्र निर्णय लेकर निर्माण कार्य कराया जाएगा।

 

LEAVE A REPLY