जार्ज विचार मंच द्वारा संविधान दिवस का आयोजन

676
0
SHARE
George Vichar Manch

संवाददाता.पटना.भारतीय संविधान दिवस( 26 नवम्बर) के अवसर पर जार्ज फर्णाडिस विचार मंच द्वारा पत्रकार नगर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
इस कार्यक्रम में को सम्बोधित करते हुए राजीव कुमार उर्फ संजय याजी प्रदेश अध्यक्ष जार्ज फर्णाडिस विचार मंच के बिहार प्रदेश के अध्यक्ष ने कहा कि भारत गणराज्य का संविधान 26 नवम्बर 1949 को बनकर तैयार हुआ था। संविधान सभा के प्रारूप समिति के अध्यक्ष डॉ॰ भीमराव आंबेडकर के 125 वें जयंती वर्ष के रूप में 26 नवम्बर 2015 को पहली बार भारत सरकार द्वारा संविधान दिवस सम्पूर्ण भारत में मनाया गया । संविधान सभा ने भारत के संविधान को 2 वर्ष 11 माह 18 दिन में 26 नवम्बर 1949 को पूरा कर राष्ट्र को समर्पित किया गया।
इस अवसर पर प्रिंस वत्स, ऋषभ, धनंजय कुमार सिंह, सहित कई लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY