टीकाकरण पर भ्रम फैला रहे हैं ‘कांग्रेस के युवराज- नंदकिशोर

722
0
SHARE

संवाददाता.पटना.वरिष्ठ भाजपा नेता एवं  पूर्व  मंत्री नंदकिशोर यादव ने  कहा है कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी जी पहले ही कह चुके हैं कि देश के हर व्यक्ति को वैक्सीन दिया जाएगा। वैक्सीन लेना देश के हर व्यक्ति का अधिकार है। ऐसे में ‘कांग्रेस के युवराज’ सोशल मीडिया पर अपने अनर्गल बयान से भ्रम पैदा कर रहे हैं।
श्री यादव ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि अगर कांग्रेस के युवराज में थोड़ी-सी भी एक जनप्रतिनिधि की समझ होती, तो वे कोरोना काल में लोगों की मदद के लिए अपनी नीतियों और कार्यक्रमों को सामने रखते। लेकिन, ये तो हमेशा विरोध की राजनीति करते-करते कांग्रेस के रास्ते में बड़ा अवरोध बन चुके हैं।  वैक्सीनेशन पर ‘कांग्रेस के युवराज’ ने इतना झूठ बोला कि झूठ के चैंपियन होने के नाते उनके गले में झूठ का काला तमगा डाल देना चाहिए।
श्री यादव ने कहा कि इन्हीं सब कारणों से कांग्रेस पार्टी अस्तित्व विहीन होने के कगार पर है। इसलिये ‘कांग्रेस के युवराज ‘ सोशल मीडिया पर कुछ लिखें- बोलें वे लोगों के लिए मनोरंजन का साधन बन चुके हैं।

 

LEAVE A REPLY