डांस क्लास शुभारंभ के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम

381
0
SHARE
dance

संवाददाता.खगौल. गाड़ीखाना,खगौल में राजकुमार म्यूजिक एंड डांस इंस्टीच्यूट के दूसरी शाखा के उद्घाटन मौके पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इंस्टीच्यूट के निदेशक राजकुमार ने बताया कि यहां डांस के अलावा गायन के साथ साथ ड्रम,ऑटोपैड ,कांगो आदि भी सिखाया जाता है।
आयोजन में सब से पहले मां सरस्वती की पूजा अर्चना और प्रसाद वितरण किया गया। इस के  बाद निवेदिता मिश्रा ने मां सरस्वती की आरती गीत गा कर ,रागरंग कार्यक्रम की शुभारंभ किया।इस के बाद ऋषि कुमार सौरभ ने मो रफी, सेबल किशोर ने मुकेश के गीतों के अलावा सुरेश प्रसाद,संगीता सिंहा और राजकुमार आदि ने भी अपने गीतों से सबों का भरपूर मनोरंजन किया है।
वहीं डांस क्लास के संस्थापक राजकुमार और उसके टीम के कलाकारों ने एकल के साथ साथ ग्रुप डांस कर सबों का मन मोह लिया।  इस अवसर पर मुख्य रूप से  यूथ हॉस्टल्स ऐशोसिएशन ऑफ इंडिया,बिहार प्रदेश के उपाध्यक्ष सुधीर मधुकर,भाजपा नेता अभिनंदन यादव,रणबीर प्रताप,रत्नेश उर्फ लाला,सुनीता पांडेय,बेबी कुमारी,सुलेखा सिंह, अजय शर्मा आदि ने उपस्थित थे।

 

 

LEAVE A REPLY