दस दिनों में चालू होगा कोचइंडिकेशन –डीआरएम

1367
0
SHARE

सुधीर मधुकर.दानापुर. दानापुर रेल मंडल के मुख्यालय स्थित दानापुर स्टेशन पर दस दिनों के भीतर ट्रेन और कोच इंडिकेशन चालू हो जायेगा | इसकी जानकारी मंडल के डीआरएम रंजन प्रकाश ने देते हुए बताया है कि इस के चालू हो जाने से यात्रियों को गाड़ियों  और कोचों की जानकारी लेने के लिए यात्रियों को भाग दौड़ करना नहीं पड़ेगा।

उहोंने कहा कि इस सब के अलावा यहाँ स्टेशन के दक्षिण दिशा में एक और प्लेटफ़ॉर्म बनेगा जो 6 और 7 नंबर से जाना जायेगा | इस के अलावा स्टेशन के उत्तरी दिशा में रेलवे सिनेमा और स्टेडियम के सामने उत्तर बिहार से आने वाली पैसेंजर गाड़ियों के परिचालन के लिए प्लेटफ़ॉर्म निर्माण का काम लगभग पूरा हो चुका है | इस से उत्तर बिहार की गाड़ियों का आवागमन दानापुर तक होने लगेगा | इसे यहाँ रूट रिले इंटरलॉकिंग ( आरआरआई ) का काम पूरा होने बाद शुरू किया जायेगा | इस प्लेटफ़ॉर्म के पास यात्रियों की सुविधाओं के लिए यहाँ एक और फुट ओवर ब्रिज बनेगा |

डीआरएम श्री ठाकुर ने बताया है कि दानापुर स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार उत्तर दिशा में स्टेशन के आपसपास के दुकानों और होटलों आदि को नोटिस दिए जाने और कोर्ट के आदेश के बाद हटाने का अभियान जारी है | होटल और दुकानों को हटाने से यात्रियों को होने वाली परेशानियों के सवाल पर डीआरएम ने कहा कि, ऐसा होने नहीं दिया जायेगा | इस की सुविधा स्टेशन पर ही वहाल की जाएगी | बाहर सिर्फ पार्किंग व्यवस्था होगी  | जब कि स्टेशन पर यात्रियों के खान-पान के लिए मंडल के सभी स्टेशनों पर खान-पान की दुकानों के लिए टेंडर निकला जायेगा | फ़िलहाल 207 खानपान स्टॉल के लिए टेंडर निकला जा चुका है | स्टेशन के आसपास खाली कराये गए जगहों सर्कुलिटिंग एरिया और बस,टेम्पो,मोटर साईकिल आदि वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग का विस्तार किया जाएगा |

उहोंने  कहा कि पटना स्टेशन पर से गाड़ियों,यात्रियों और इस के वाहनों आदि के दवाब को कम करने के लिए मंडल मुख्यालय के फेस बिल्डिंग दानापुर स्टेशन में आने वाले समय में यात्री सुविधायों के विस्तारीकरण और सौन्दर्यीकरण का काम पूरा हो जाने के बाद इसका अपना एक महत्व होगा , यात्री सुविधा और गाड़ियों के बेहतर परिचालन में |

 

 

LEAVE A REPLY