संवाददाता.पटना. मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले की जांच सीबीआई को सौंपने का सीएम का निर्देश दिया है.प्रेस विज्ञप्ति में सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बालिका गृह में बहुत ही घृणित घटना घटी है और पुलिस द्वारा मुस्तैदी से इसकी जांच की जा रही है।
उन्होंने कहा कि सरकार निष्पक्ष जांच के लिए प्रतिबद्ध है, किन्तु एक भ्रम का वातावरण बनाया जा रहा है। भ्रम का वातावरण नहीं रहे, इसलिए मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक और प्रधान सचिव गृह को तत्काल इस सम्पूर्ण मामले को सी0बी0आई0 को सौंपने का निर्देश दिया गया है।