दानापुर रेल मंडल में शुरू हुआ स्वच्छता पखवाङा

1261
0
SHARE

संवाददाता.पटना. दानापुर रेल मंडल में बुधवार को स्वच्छता पखवाङा का शुभारम्भ किया गया,जो आगामी 30 सितम्बर’ 2020 तक चलेगी | इस का शुभारम्भ मंडल के डीआरएम सुनील कुमार ने डीआरएम कार्यालय परिसर में खुद झाड़ू से सफाई कर किया | 

इस मौके पर डीआरएम सुनील कुमार ने मंडल कार्यालय परिसर में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं रेलकर्मियों को ” स्वच्छता की शपथ ” दिलाया कि, मैं न गंदगी करूँगा, न किसी और को करने दूंगा  ।

इस के साथ ही  स्वच्छता पखवाड़े के पहले दिन मंडल के विभिन्न स्टेशनों           पटना जं.,पाटलीपुत्र, राजेन्द्रनगर, दानापुर, राजगीर, बिहारशरीफ, किऊल जं. एवं  जमुई स्टेशन के रेलवे प्लेटफ़ॉर्म, रेलवे ट्रैक, रेलवे कॉलोनी, कार्यालय आदि स्थानों पर विशेष साफ सफाई की गई। साथ ही साथ इस के प्रति आम लोगों को स्वच्छता एवं सफाई के प्रति जागरूक भी किया गया। इस मौके पर अरविन्द कुमार रजक,अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) एवं  रवीश कुमार, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) सहित सभी शाखा अधिकारी एवं रेलकर्मी व सफाई कर्मी उपस्थित थे ।

 

 

LEAVE A REPLY