मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का लोक संवाद कार्यक्रम

1373
0
SHARE
????????????????????????????????????

संवाददाता.पटना.सोमवार को मुख्यमंत्री के लोक संवाद कार्यक्रम में सामान्य प्रशासन, पुलिस, गृह, निगरानी, पंचायती राज, सहकारिता, नगर विकास एवं आवास, मद्य निषेध निबंधन एवं उत्पाद विभाग, वाणिज्य कर, राजस्व एवं भूमि सुधार, खान एवं भूतत्व, परिवहन तथा आपदा प्रबंधन विभाग से संबंधित मामलों पर आठ लोगों द्वारा मुख्यमंत्री को अपना सुझाव दिया गया।

आयोजित लोक संवाद कार्यक्रम में पटना के डा0 एस0एन0 उपाध्याय, मधुबनी के नीतीश रंजन, पटना के रणविजय कुमार, औरंगाबाद के धिरेन्द्र कुमार, दरभंगा के कृष्ण कुमार सुमन यादव, पटना के  दिग्विजय कुमार, नालंदा के सीताराम प्रसाद, दरभंगा के मो0 रिजवान, सीतामढ़ी के रंधीर कुमार ने अपने-अपने सुझाव एवं राय मुख्यमंत्री को दिये। प्राप्त सुझाव एवं राय पर संबंधित विभाग के प्रधान सचिव/ सचिव ने वस्तु स्थिति को स्पष्ट किया। लोगों से प्राप्त सुझाव एवं राय पर मुख्यमंत्री ने संबंधित विभागों के प्रधान सचिव/सचिव को कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया।

आयोजित लोक संवाद कार्यक्रम में निबंधन, मद्य निषेध उत्पाद एवं वाण्ज्यि कर मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री राम नारायण मंडल, नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री  सुरेश शर्मा, परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला, सहकारिता मंत्री राणा रंधीर सिंह, खान एवं भूतत्व मंत्री  बिनोद कुमार सिंह, आपदा प्रबंधन मंत्री  दिनेश चन्द्र यादव, पुलिस महानिदेशक पी0के0 ठाकुर, प्रधान सचिव मंत्रिमण्डल समन्वय ब्रजेश मेहरोत्रा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव  अतीष चन्द्रा, मुख्यमंत्री के सचिव मनीष कुमार वर्मा सहित संबंधित विभागों के प्रधान सचिव/सचिव उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY