मुख्यमंत्री ने आइटीआई कॉलेज का किया उदघाटन

1072
0
SHARE

संवाददाता.रांची.मुख्यमंत्री रघुवर दास बरवाडीह स्थित बेतला के अखरा में श्रम नियोजन विभाग के माध्यम से बने आइटीआई कॉलेज सह छात्रावास भवन का उदघाटन किया।

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने प्रशिक्षण भवन का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर सांसद सुनील सिंह, विधायक हरिकृष्ण सिंह, उपायुक्त राजीव कुमार, एसपी प्रशान्त आनंद, उप विकास आयुक्त अनिल कुमार सिंह,आइटीडीए निदेशक चंद्रशेखर प्रसाद, जिला कल्याण पदाधिकारी एवं अन्य अधिकारी एवं बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।

बरवाडीह के कुटमू चौंक पर बनाएं गए राजा मेदिनीराय की प्रतिमा का फीता काट कर एवं माल्यार्पण कर अनावरण किया।

बरवाडीह के अखरा गांव में पहुंचे मुख्यमंत्री रघुवर दास को गार्ड आफ ऑनर दिया गया।

 

LEAVE A REPLY