साहित्यकार रामदेव झा के निधन पर मुख्यमंत्री ने व्यक्त की शोक संवेदना

698
0
SHARE

संवाददाता.पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मैथिली के प्रख्यात साहित्यकार डॉ० रामदेव झा के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है । मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि डॉ 0 रामदेव झा का निधन मिथिला एवं मैथिली भाषा एवं साहित्य के लिये गहरी क्षति है ।

उनकी मूल कृति ‘ पसीझैत पाथर ‘ नाट्य संग्रह के लिए वर्ष 1991 में उन्हें साहित्य अकादमी पुरस्कार से नवाजा गया था । 50 से अधिक पुस्तकों के रचयिता डॉ ० रामदेव झा राष्ट्रपति पुरस्कार से भी सम्मानित थे । उनके निधन से साहित्य जगत में अपूरणीय क्षति हुई है । मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

LEAVE A REPLY