विधान परिषद चुनाव में जीत पर रालोजपा में जश्न

547
0
SHARE
RLJP

संवाददाता.पटना. विधान परिषद चुनाव में जीत पर रालोजपा में जश्न मनाया गया।राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केन्‍द्रीय खाद्य प्रसंस्‍करण उद्योग मंत्री भारत सरकार पशुपति कुमार पारस और प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज ने निकाय चुनाव विधान परिषद में जीते एनडीए उम्मीदवार के अलावा वैशाली चुनाव में दल के उम्मीदवार भूषण राय की जीत पर अपने संसदीय क्षेत्र हाजीपुर और वैशाली की जनता को बधाई दी।
प्रदेश प्रवक्ता ललन कुमार चंद्रवंशी ने बताया कि राष्ट्रीय लोजपा की जीत को लेकर पार्टी कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ धूमधाम से मनाया गया। पटाखा,लडडू,गुलाल-अबीर के साथ एक दूसरे को बधाई दी गई। इस कार्यक्रम में पार्टी के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्‍ण राज, राष्‍ट्रीय उपाध्यक्ष विशेश्वर सिंह, प्रधान महासचिव केशव सिंह, महिला प्रदेश अध्‍यक्षा डॉ0 स्मिता शर्मा, अति पिछड़ा के प्रदेश अध्यक्ष पारसनाथ गुप्ता, रंजीत पासवान, राजेन्द्र विश्वकर्मा, कौशल कुमार रजक, चन्दन कुमार, डॉ मनीष, राधाकान्त पासवान, दीनबन्‍धु मिश्रा, पिंटू यादव, प्रतिमा पासवान, कल्पना शर्मा, अन्नपूर्णा देवी, हिमांशु कुमार, सौलत राही, विकास पासवान, मनीष त्रिपाठी, जगत पासवान के अलावे पार्टी के अनेकों कार्यकर्ताओं ने इस जीत के जश्न में भाग लिया

 

 

LEAVE A REPLY