मनाया गया भगवान श्री चित्रगुप्त जी का अवतरण दिवस

546
0
SHARE
Lord Shri Chitragupta

संवाददाता.पटना.स्थानीय गर्दनीबाग ठाकुरबाड़ी में भगवान श्री चित्रगुप्त जी का अवतरण दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर पूरे विधि पूर्वक भगवान श्री चित्रगुप्त जी की पूजा अर्चना की गई ।
शनिवार को आयोजित कार्यक्रम के संयोजक व वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेश कुमार सिन्हा ने कहा कि चैत पूर्णिमा के दिन भगवान श्री चित्रगुप्त जी अवतार लिये थे इसीलिए इस दिन को चित्रगुप्त भगवान के अवतरण दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।इस अवसर पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा युवा के प्रदेश अध्यक्ष एवं रालोजपा नेता डॉ मनीष आनंद ने कहा कि भगवान श्री चित्रगुप्त पुरे ब्रह्मांड के भाग्य विधाता है इसलिए आज हम सर्व समाज के साथ मिलकर उनकी पूजा की एवं भजन कीर्तन किया! साथ ही उन्होंने कहा कि अगले वर्ष से अवतरण दिवस को और झांकियां एवं रथ यात्राओं के साथ मनाया जाएगा।
इस पूजन समारोह में मुख्य रूप से विधायक प्रतिमा दास, विधायक अजय कुमार सिंह, पूर्व मंत्री रंजीत सिन्हा, डॉ संजीव कुमार,डॉ संजय सहाय, राकेश कुमार सिन्हा, सुनील कुमार सिंह, पटना महानगर कांग्रेस अध्यक्ष शशि रंजन,डॉ बुद्धसेन, अखिलेश कुमार,अभिजीत कुमार, बृजेश कुमार,प्रवीण कुमार सहित   सैकड़ों गणमान्य लोग शामिल हुए।

 

 

LEAVE A REPLY