नवोदय विद्यालय के छात्राओं के बीच कैंसर जागरूकता अभियान

65
0
SHARE
Cancer awareness

संवाददाता.अरवल. कैंसर से बचाव के लिए नवोदय विद्यालय (शिवनगर) में होमी भाभा कैसर इंस्टीच्युट के द्वारा एक दिवसीय कैंसर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान छात्राओं को कैंसर से बचाव और उसके लक्षण के बारे में जानकारी दी गयी. सदर अस्पताल में संचालित होमी भाभा कैंसर इंस्टीच्युट के डॉ अपर्णा चित्रांश ने कहा कि कैंसर एक गंभीर बीमारी है, इस बीमारी से बचाव के उपायों के ज़रूरी है कि कैंसर के प्रति लोगो को जागरूक किया जाएं. स्वास्थय, मासिक धर्म स्वच्छता, कैंसर रोकथाम के बारे में आवश्यक जानकारी दी गयी.
इस दौरान एक विशेष कार्यशाला आयोजित की गयी जिसमे स्वयं स्तन परिक्षण कैसे करना चाहिए. यह बताया गया. साथ ही सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम की भी जानकारी दी गयी और यह भी बताया कि, “पैप स्मीयर कब करवाना चाहिए. मासिक धर्म को लेकर यदि महिलाएं खुलकर बात करती हैं और स्वच्छता पर विशेष ध्यान देती हैं तो कैंसर के वार को भी टाल सकती हैं. मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता के अभाव में महिलाएं इन्फेक्शन की चपेट में आ जाती हैं और कैंसर का शिकार हो जाती हैं. वहीं, कई महिलाओं की फेलोपाइन ट्यूब ब्लॉक हो जाती है. इस वजह से वे बांझपन की शिकार हो जाती हैं. जागरूकता के अभाव में आज भी देश में ऐसी काफी महिलाएं हैं, जो मासिक धर्म को दूसरी नजर से देखती हैं. इस कारण इनमें इन्फेक्शन की समस्या बढ़ रही है. धीरे-धीरे यह दूसरे रोगों को जन्म देता है.  स्वयं स्तन परिक्षण स्तन कैंसर रोकथाम के लिए एक सरल परिक्षण है जिसे हर महिला अपने घर में आराम से कर सकती है.
डॉ मुस्कान सिंह ने कहा कि, महिलाओं में होने वाले कैंसर की रोकथाम के लिए यह अतिआवश्यक है की इस बीमारी के बारे में हर उम्र की महिला खुल कर बात करें. यदि उसको कोई समस्या है तो इसके बारे में परिवार के सभी सदस्य बात करें. डॉ चित्रांश ने कहा कि बच्चियां खुलकर सवाल भी की. जिसका जबाब दिया. इस अवसर पर विद्यालय के प्रिंसिपल प्रीतम सिंह और शिक्षक शिक्षिकायें मौजूद थी.

LEAVE A REPLY