महिलाओं के 35 प्रतिशत आरक्षण को कैबिनेट मंजूरी

942
0
SHARE

sachivalaya

संवाददाता.पटना. बिहार में महिलाओं को मिलेगा 35 प्रतिशत आरक्षण. कैबिनेट की बैठक में इस आशय का फैसला लिया गया.इसके अलावा बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम 2015 की नियमावली को भी मंजूरी दी गई. मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में कुल 20 प्रस्तावों को मंजूर किया गया.

बिहार सरकार ने महिलाओं को सरकारी में 35 प्रतिशत आरक्षण देने का फैसला लिया है. सरकार सभी नौकरियों के सभी पदों पर सीधी नियुक्ति में महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण देगी. सरकार ने आरक्षित और गैर आरक्षित कोटि में भी महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण देने का फैसला लिया है.

2015 में बने लोकशिकायत अधिनियम से संबंधित नियमावली को भी कैबिनेट द्वारा मंजूर किया गया.अब हर विभागों में लोकशिकायत अधिकारी की नियुक्ति होगी.शिकायत दर्ज करने के लिए सभी जिला मुख्यालय पर बूथ बनाए जाऐंगे.बाद में प्रखंड तक विस्तार किया जाएगा.लोकशिकायत के लिए ऑनलाइन सुविधा भी दी जाएगी.

कैबिनेट की बैठक में 20 फैसलों पर मुहर लगी है. जिसमें सरकार ने नगर निकायों में 4 प्रतिशत कमीशन पर टैक्स संग्राहक तैनात करने का भी फैसला लिया है.

LEAVE A REPLY