संवाददाता.पटना. विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री के कार्यालय कक्ष में मंगलवार को बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड की ओर से विकास आयुक्त शिशिर सिन्हा, प्रधान सचिव भवन निर्माण चंचल कुमार, प्रबंध निदेशक बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड साकेत कुमार ने पॉच करोड़ रूपये का चेक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री राहत कोष के लिये सौंपा।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री राहत कोष में अंशदान करने के लिये धन्यवाद दिया तथा उनके इस सामाजिक पहल की सराहना की।