बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर का निधन

1481
0
SHARE

मुंबई.महान बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर का 67 साल की उम्र में निधन हो गया है. अभिनेता दो साल से कैंसर से लड़ाई लड़ रहे थे. ऋषि कपूर के निधन की जानकारी देने वाले अमिताभ बच्चन पहले व्यक्ति थे. उन्होंने ट्वीट किया कि ऋषि कपूर दुनिया छोड़ चुके हैं. सितंबर 2018 में ऋषि कपूर का कैंसर सामने आया था, जिसके बाद उनका न्यूयॉर्क में इलाज चला था. लगभग 1 साल इलाज के बाद वह सितंबर 2019 में भारत लौटे थे.

ऋषि कपूर के निधन पर देशभर से लोगों में शोक व्यक्त किया है. ऋषि कपूर के निधन पर देशभर से लोगों ने उन्हें एक महान अभिनेता और बेहतरीन इंसान के तौर पर याद किया. एक ही हफ्ते में बॉलीवुड ने अपने दो महान कलाकारों को खो दिया है. एक दिन पहले अभिनेता इरफान खान ने दुनिया को अलविदा कह दिया था

LEAVE A REPLY