गुजरात और हिमाचल प्रदेश में भाजपा को बहुमत

1082
0
SHARE

संवाददाता.नई दिल्ली.गुजरात और हिमाचल प्रदेश के विधान सभा चुनाव में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिल गया है.दिनभर के उतार चढाव के बीच अंतत: भाजपा ने बहुमत का आंकड़ा प्राप्त कर लिया.गुजरात के 182 सीटों में भाजपा को 99 तो हिमाचल के 68 सीटों में भाजपा को 44 सीटों पर जीत मिली.वहीं कांग्रेस को गुजरात में 80 और हिमाचल में 21 सीटें मिली.

अंतिम परिणाम आने के बाद स्पष्ट हो गया कि दोनों राज्यों में भाजपा की सरकार बनेगी.इसके साथ ही देश के 19 राज्यों में अब भाजपा की सरकार हो गई वहीं कांग्रेस 5 राज्यों में सिमट गई.

देर शाम भाजपा कार्यालय में पीएम नरेन्द्र मोदी पहुंचे और संक्षिप्त भाषण में कार्यकर्ताओं का उत्साह बढाया.पार्टी सूत्रों के अनुसार जीत के बाद भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक हुई जिसमें नरेन्द्र मोदी,अमित शाह,राजनाथ सिंह भी मौजूद थे.बैठक में तय किया गया कि पार्टी पर्यवेक्षक गुजरात जाऐंगे और विधायक दल की बैठक में नेता तय किए जाऐंगे जो गुजरात के नए मुख्यमंत्री होंगे.

LEAVE A REPLY