भाजपा विधायक का निधन,सदन में श्रद्धांजलि

944
0
SHARE

संवाददाता.पटना.भभुआ के भाजपा विधायक आनंद भूषण पाण्डेय उर्फ मंटु पाण्डेय के दिल का दौरा पड़ने से दिल्ली में निधन हो गया.इसकी सूचना मिलते ही विधान मंडल के दोनों सदन में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई.इसके बाद बैठक स्थगित कर दी गई.

आनंद भूषण पाण्डेय भभुआ से भाजपा के टिकट पर पहली बार जीते थे.चुनाव के 6 माह बाद से ही वे बीमार चल रहे थे.लंबी ईलाज के बावजूद  गुरुवार को दिल्ली में ही निधन हो गया.इनका ईलाज गंगा राम अस्पताल में चल रहा था.इनमें समाजसेवा की भावना कूट-कूट कर भरी थी.यही कारण है कि बीमारी के कारण वे बहुत विचलित थे.वे अपने पाँचवे चुनाव में जीत दर्ज की थी.चार बार लगातार दूसरे स्थान पर रहकर हारते रहे लेकिन हमेशा उसी जोश से उठे और चुनाव लड़े।

LEAVE A REPLY