भाजपा अब “लोटस लॉंड्री” हो गई है- राजीव रंजन प्रसाद

487
0
SHARE
Lotus Laundry

जितेन्द्र कुमार सिन्हा. पटना. जद(यू) के राष्ट्रीय सचिव राजीव रंजन प्रसाद ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को “लोटस लांड्री” कहा जाय, तो शायद ज्यादा प्रासंगिक होगा। उन्होंने कहा कि इस लांड्री के पास ऐसे-ऐसे वाशिंग मशीन्स हैं, जिसमें भ्रष्टाचार की कालिख भी धुलेगी और बेईमानी के दाग भी मिटेंगे। इसप्रकार भाजपा का नया नामकरण “लोटस लॉंड्री” कर दिया गया है।
राष्ट्रीय सचिव ने बीजेपी नेताओं पर प्रहार करते हुए पूछा है कि प्रतिवर्ष दो करोड़ अर्थात आठ वर्षों में 16 करोड़ नौकरियों का जो बैकलॉग है, उसे मोदी सरकार कब पूरा करेगी? अच्छे दिन कब आएंगे? महंगाई से मुक्ति कब  दिलाएंगे? श्री प्रसाद ने कहा कि दरअसल भाजपा “हिट एंड रन” पार्टी बन गयी है। सवालों का जबाब नहीं देना है बस सिर्फ आरोपों के गोले बरसाने हैं।

 

 

LEAVE A REPLY