दुर्गा मेला में पौधावितरण कर मनाया गया जन्मदिन

1768
0
SHARE

संवाददाता.मुजफ्फरपुर.मंगलवार विजया दशमी को लाल बाबू सिंह के द्वारा “ उन्नयन” के सौजन्य से उनकी सुपुत्री विजयाश्री के जन्म दिवस के अवसर पर 200 अमरूद का पौधा मुरौल (मुजफ्फरपुर) मे आयोजित दुर्गा मेला मे आए श्रद्धालुओ के बीच वितरित किया गया।

उल्लेखनीय है कि उन्नयन संस्था के सौजन्य से हर खास मौके जैसे शादी-विवाह,पूजा-पाठ,राष्ट्रीय-पर्व,जन्मदिवस,यहां तक कि श्राद्धकर्म में भी पौधा वितरण का कार्यक्रम चलाया जाता है.ऐसे मौके पर पौधारोपण के साथ उसके संरक्षण की अपील की जाती है.बताया जाता है कि जीव जगत के अस्तित्व के लिए पौधा रोपण अत्यंत जरूरी हो गया है. पृथ्वी पर से जंगलों का सफाया होते जाने के कारण पारिस्थितिकी चक्र गड़बड़ा गया है.

हर बच्चे को अपने परिवार के लोगों के जन्म दिन व अन्य वर्षगांठ पर पौधा लगाने को प्रेरित किया जाता है. कार्यक्रम में 200 अमरूद के पौधे निःशुल्क वितरित किए गए। इस मौके पर पानी की बर्बादी रोकने का सामूहिक संकल्प भी दिलाया जाता है.

LEAVE A REPLY