21वीं एशियन मास्टर्स एथलेटिक्स चैम्पियन में बिहार की अंजू ने स्वर्ण पदकों की लगाई हेट्रिक

918
0
SHARE

सुधीर मधुकर.खगौल. मलेशिया  के कुचिँग सारावाक में चल रहे 21वीं एशियन मास्टर्स एथलेटिक्स चैम्पियन में रेलवे की ओर से खेल में शामिल होकर भारत की अंजू कुमारी ने तीन स्वर्ण पदक जीत कर स्वर्ण पदकों  की हेट्रिक  लगाई है।

इस प्रतियोगिता में 29 देशों के  एथलीटों ने हिस्सा लिया । इस में अंजू ने ट्रिपल जम्प, 4×100मीटर  और 4×400मीटर  रिले में स्वर्ण पदक जीता है। इससे पूर्व  में भी अंजू ने बीते दो सालों में ही नेशनल  मास्टर्स एथलेटिक्स मे लगभग 10 से ज्यादा पदक  जीती  है । दानापुर मंडल के डीआरएम सुनील कुमार ने अपने रेलकर्मचारी अंजू की उपलब्धियों पर ख़ुशी का इजहार करते हुए कहा कि अंजू ने पूर्व मध्य रेलवे की ओर से भारत टीम में शामिल होकर स्वर्ण पदकों की हैटिक बना कर भारत और रेल का नाम रौशन की है |

उन्होंने कहा कि रेलवे आगे भी खेल और खिलाडियों को बढ़ावा देने में तत्पर है और रहेगा | वहीं मंडल के वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक आधार राज ने कहा कि मुझे और रेल को अपने खिलाड़ी अंजू पर गर्व है कि उस ने रेल के साथ-साथ अपने देश का नाम रौशन की है | हमारा प्रयास है,अंजू के साथ-साथ ,इस मंडल के अन्य खिलाड़ियों को भी सहयोग और प्रोत्साहन आगे भी मिलता रहेगा |  अंजू के पति रितेश कुमार जो की उनके कोच भी है ने बताया कि अंजू का कहना है कि रेलवे की ओर से भारत के लिए पदक जीत कर उहें जो गर्व की अनुभूति तथा  खुशी हुई है उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है । अंजू मूल रूप से बिहार के आरा खजुरिया की निवासी हैं तथा वर्तमान में  पूर्व मध्य रेल पटना मे उप मुख्य टिकट निरीक्षक के पद पर कार्यरत हैं । अंजू का चयन कनाडा में होने वाली विश्व मास्टर्स एथलेटिक्स चैम्पियन के लिए कर लिया गया है |

 

LEAVE A REPLY