बिहार के मंत्री पर पश्चिम बंगाल में हमला

1300
0
SHARE

संवाददाता.पटना.नगर विकास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा के तारापीठ दौरा के दौरान पश्चिम बंगाल के तारा पीठ स्थित होटल सोनार बांग्ला में हमला किया गया।जिसमें मंत्री के सुरक्षाकर्मी घायल हो गए।मंत्री पूरी तरह सुरक्षित हैं।

मंत्री के आप्त सचिव ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि पश्चिम बंगाल सरकार को पूर्व सूचना दिए जाने के बावजूद प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए किसी भी प्रकार की सुरक्षा मंत्री को उपलब्ध नहीं करवाई गई थी। मंत्री के सुरक्षाकर्मियों को उनको बचाने के दौरान चोट आई है और पश्चिम बंगाल सरकार सोई पड़ी है।राज्य सरकार की यह उदासीनता आश्चर्यजनक और निंदनीय है।बिहार के लोग तारापीठ में एकत्रित हो चुके हैं और हम लोग दोषियों पर कार्रवाई सुनिश्चित करवा कर ही दम लेंगे।मंत्री श्री शर्मा पूजा अर्चना करने तारापीठ आए थे।

 

 

 

LEAVE A REPLY