श्रीनगर में बीएसएफ कैंप पर आत्मघाती हमले में बिहार के जवान शहीद

1075
0
SHARE

संवाददाता.साहेबगंज.श्रीनगर एअरपोर्ट से सिर्फ एक किलोमीटर की दूरी पर 182बीएसएफ कैंप पर मंगलवार को तड़के जैश.ए.मोहम्मद के आतंकियों ने आत्मघाती हमला किया। एक आतंकी ने खुद को कैंप के गेट पर उड़ा लिया जबकि दो आतंकी सुरक्षाबलों की जबावी कार्रवाई में मारे गये। आतंकियों के इस हमले में बीएसएफ के सहायक निरीक्षक बृज किशोर यादव शहीद हो गये। उनका संबंध बिहार और झारखंड से था।

शहीद बृज किशोर यादव मूल रूप से बिहार के भागलपुर के पीरपैंती के कमलचक गांव के रहने वाले हैं।  झारखंड के साहेबगंज में मकान बनाकर वह उनका परिवार रहता था। उनके शहीद होने की खबर परिजनों तक पहुंचते ही वहां मातम छा गया। चीखपुकार से माहौल गमगीन है। आज सुबह बीएसएफ के अधिकारियों ने उनके शहीद शहीद होने की जानकारी परिजनों को दी। शहीद यादव को एक पुत्र और दो पुत्री है। शहीद की पुत्री सुषमा ने बताया कि पिछले सात साल से उनकी  बारामूला में पोस्टिंग थी। वह मार्च मे घर आये थे। और फिर से 17 नवंबर को घर आने वाले थे। पुत्री ने बताया कि सोमवार रात दस बजे पापा से अंतिम बार बात हुई थी।

 

 

LEAVE A REPLY