एम्स सहित अन्य संस्थानों के लिए भासा ने की प्रोत्साहन पैकेज की मांग

823
0
SHARE

संवाददाता.पटना.भासा ने राज्य सरकार से आग्रह किया है कि राज्य के उच्च स्तरीय संस्थान एम्स पटना एवं आईजीआईएमएस सहित अन्य संस्थानों के चिकित्सकों एवं कर्मियों के लिए प्रोत्साहन पैकेज के भुगतान हेतु  कारगर कदम उठाए।

भासा के अनुसार एम्स पटना के चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी राज्य में शहरों से लेकर सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों तक जान हथेली पर रखकर कोरोना के विरूद्ध जंग के दौरान संक्रमित हुए कोरोना योद्धाओं के साथ साथ कोविड संक्रमित अन्य रोगियों की जीवन की रक्षा में दिन रात जुटे हैं । न आराम की चिन्ता , न स्वयं संक्रमित होने का भय । आईसीआईसीआई पटना के चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी परोक्ष रूप से जुड़ हुए हैं। उम्मीद थी कि राज्य के चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों के लिए एक महीने का वेतन प्रोत्साहन पैकेज के  रूप में लाभ देने के क्रम में अधिसूचना जारी करते समय उक्त संस्थानों में कार्यरत चिकित्सकों एवं कर्मियों का ख्याल रखेगी । ऐसा नही होने से चिकित्सकों को निराश होना पड़ा है ।

 

 

LEAVE A REPLY